आपको बता दें कि यह नदी पुल उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रसिद्ध है
उत्तर प्रदेश में पश्चिम में सीतापुर से पूर्व में बहराइच को जोड़ने वाला घाघरा नदी पर बना है
उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा पुल चहलारी घाट सेतु है (चहलारी घाट पुल )
इसकी लंबाई 3,260 मीटर (10700 फीट ) है
यह भारत का दसवाँ सबसे लंबा नदी पुल है
उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा सड़क पुल है
इस पुल का 2017 में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुख्तार अनीस ने उदघाटन किया था
सीतापुर शहर से इस पुल की दूरी 70 किलो मीटर है
Learn more