सीतापुर उत्तर प्रदेश के प्रमुख जिलों में से एक है 

यह जिला अपनी पौराणिक एवं ऐतिहासिकपृष्ठभूमि  के कारण पूरे देश में प्रसिध्दहै 

1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में सीतापुर जिले ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ।

लेकिन क्या आपको पता है कि सीतापुर का पुराना नाम कुआ था,इसका वर्तमान नाम कैसे पडा।

आज आपको इन दोनों महत्वपूर्ण सवालों के जवाब बतातें हैं।माना जाता है कि सीतापुर का नाम माता सीता के नाम पर पडा है।

कहा जाता है कि तीर्थ यात्रा के दौरान माता सीता प्रभु श्री राम के साथ इस स्थान पर रूकी थी 

विक्रमादित्य ने सीता  की याद में इस शहर की स्थापना की थी और सीतापुर नाम दिया था।

आपको बताना चाहेंगे सीतापुर का पुराना नाम क्या था?

अबुल फजल की आइने अकबरी के अनुसार,सीतपुर का पुराना नाम चटयापुर या चित्तयापुर था।