उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा नेशनल पार्क स्थित है।
दुधवा उद्यान में बाघ, गैण्डा ,चीतल,सांभर,बारहसिंगा ,हाथी ,नीलगाय ,तेंदुआ ,सियार,लोमड़ी ,भेड़िया,लकड़बग्घा आदि देखे जा सकते हैं।
दुधवा यद्यान में थारू हट और सफारी की सुविधाएं पर्यटकों को आकर्षण और कौतूहल के प्रमुख केंद्र माने जाते हैं
दुधवा नेशनल पार्क में बाघ और गैण्डा संरक्षण की परियोजनाएं चलाई गई।
यहाँ पर विभिन्न प्रकार की वन्य जीवों की प्रजातियां पाई जाती हैं।
दुधवा नेशनल पार्क को 1987-88 में भारत सरकार के प्रोजेक्ट टाइगर परियोजना में शामिल किया गया
दुधवा नेशनल पार्क में हिरनों की पाँच प्रजातियां पाई जाती हैं उनके नाम इस प्रकार हैं- सांभर,चीतल, काकड़ , बारहसिंगा और पाढ़ा.
दुधवा नेशनल पार्क में ब्रिटिश राज से लेकर आजाद भारत में बनवाए गए लकड़ी के मचान आज भी देखने को मिलते हैं
रेस्ट हाउस प्राचीन इण्डों-ब्रिटिश शैली की इमारतें पर्यटकों को इस घने जंगल में रहने का स्थान देती हैं इससे पर्यटकों रोमांच दुगुना मिलता है
Learn more