उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित बड़ा इमामबाड़ा दुनिया भर में प्रसिद्ध है
यह एक ऐतिहासिक धरोहर है इस का दूसरा नाम भूल भुलैया भी है
इसका निर्माण अवध के नवाब आसफउद्दौला ने 1784और 1794 के मध्य बनवाया
आसफउद्दौला ने 1784 में अकाल राहत परियोजना के अंतर्गत कार्य करवाया था
विशाल गुंबद नुमा हाल 50 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा बना है
बड़ा इमामबाड़ा ईरानी निर्माण शैली की यह विशाल गुंबद नुमा इमारत बनाई गई है इसे मरहूम हुसैन अली की शहादत की याद में बनाया
इमारत की छत तक जाने के लिए 84 सीढ़ियां बनी है जिनमें व्यक्ति भटक जाएगा भूलभुलैया की तरह बनाया गया है इसीलिए इसे भूलभुलैया भी कहते हैं