SSC GD GK and GS Mock Test -1 (MCQs): Most Important GK and GS Questions

Q.1. गौतम बुध्द का जन्म कहाँ हुआ था ?
a) वैशाली
b) कपिलवस्तु
c) लुम्बिनी
d) मगध

Q.2. सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था ?
a) कृषि
b) पशुपालन
c) शिकार करना
d) व्यापार

Q.3. गौतम बुध्द का देहावसान कहाँ हुआ था ?
a) लुम्बिनी
b) बोधगया
c) सारनाथ
d) कुशीनगर

Q.4. भारत के प्राचीनतम बौध्द विश्वविद्यालय का नाम बताइए
a) ओदांथापुरी
b) कांची
c) तक्षशिला
d) नालंदा

Q.5. सिध्दार्थ ने किस धर्म की स्थापना की ?
a) जैन धर्म
b) बौध्द धर्म
c) ईसाई
d) इस्लाम

Q.6. बुध्द ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था ?
a) सारनाथ
b) बोधगया
c) लुम्बिनी
d) कुशीनगर

Q.7. बुध्द द्वारा सारनाथ में दिए गए प्रथम धर्मोपदेश को किस नाम से जाना जाता है ?
a) धर्मचक्रप्रवर्तन
b) धर्म सभा
c) धम्म महासभा
d) श्रमनेर

Q.8. बौध्द धर्म ‘पिटक’ किस भाषा में लिखा गया है ?
a) पाली
b) प्राकृत
c) संस्कृत
d) अपभ्रंश

Q.9. जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर कौन थे ?
a) ऋषभदेव
b) महावीर स्वामी
c) पार्श्व नाथ
d) मल्लिनाथ

Q.10. कौटिल्य का अर्थशास्त्र लिखा गया था
a) गुप्तकाल में
b) मौर्यकाल में
c) हर्ष के काल में
d) दिली सल्तनत काल में

Q.11. मगध साम्राज्य का अंतिम शासक कौन था ?
a) बिम्बिसार
b) अजातशत्रु
c) उदयन
d) कालाशोक

Q.12. मोहनजोदड़ो का शाब्दिक अर्थ है
a) हड़प्पा
b) मेसोपोटामिया
c) मृतकों का टीला
d) मिस्र

Q.13. कौन-सा सिंधु घाटी सभ्यता स्थल एक बंदरगाह था ?
a) मोहनजोदड़ो
b) चिरांद
c) लोथल
d) रंगपुर

Q.14. वैदिक सभ्यता —– नदी के तट पर विक्सित हुई |
a) गोदावरी
b) कावेरी
c) कृष्णा
d) सरस्वती

Q.15. कौन-सा बौध्द धर्म से संबंधित नहीं है ?
a) संघ
b) महायान
c) अश्वमेघ
d) निर्वाण

Q.16 . जैन तीर्थंकर श्री महावीर जी का जन्म कहाँ हुआ था ?
a) गया
b) वैशाली
c) सारनाथ
d) लुम्बिनी

Q.17 . निम्नलिखित में से किस बौध्द स्तूप के बारे में यह कहा जाता है की इसे मूल रूप से सम्राट अशोक ने ईंटों से बनवाया था ?
a) सांची स्तूप
b) भरहुत स्तूप
c) अमरावती स्तूप
d) नालंदा स्तूप

Q.18 . बौध्द धर्म का प्रचार करने के लिए अशोक ने श्रीलंका किसे भेजा था ?
a) कौटिल्य
b) पुष्पमित्र
c) बाणभट्ट
d) महेंद्र

Q.19 . बौध्द धर्म को राजधर्म निम्नलिखित में से किसके शासनकाल में बनाया गया ?
a) समुद्रगुप्त
b) बिंदुसार
c) अशोक
d) चन्द्रगुप्त मौर्य

Q.20 . मगध साम्राज्य की प्राचीनतम राजधानी थी
a) पटना
b) गया
c) वैशाली
d) गिरिवराज (राजगृह )

Answer Key
1.c) लुम्बिनी
2.a) कृषि
3.d) कुशीनगर
4.d) नालंदा
5.b) बौध्द धर्म
6.a) सारनाथ
7.a) धर्मचक्रप्रवर्तन
8.a) पाली
9.c) पार्श्व नाथ
10.b) मौर्यकाल में
11.d) कालाशोक
12.c) मृतकों का टीला
13.c) लोथल
14.d) सरस्वती
15.c) अश्वमेघ
16.b) वैशाली
17.a) सांची स्तूप
18.d) महेंद्र
19.c) अशोक
20. d) गिरिवराज (राजगृह )

Leave a Comment