“RRB NTPC 2024 CBT परीक्षा के लिए Practice Free Set -2 (MCQs): GK टॉप -20 प्रश्न” 20 बहुविकल्पीय प्रश्नों का सावधानीपूर्वक संग्रह किया है, जो उम्मीदवारों को रेलवे भर्ती बोर्ड के सामान्य ज्ञान अनुभाग की तैयारी में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। अभ्यास के लिए आदर्श, यह उम्मीदवारों को अपने ज्ञान का आकलन करने और प्रतिस्पर्धी परीक्षा में अपने प्रदर्शन में सुधार करने का एक मूल्यवान अवसर प्रदान करता है।
कला एवं संस्कृति
Q.1. हिन्दुस्तानी संगीत की शैली ‘ख्याल’ का क्या अर्थ होता है ?
A) सौंदर्य
B) पौरुष
C) बालाघाट
D) कल्पना
Q.2. राजा रवि वर्मा का संबंध —- राज्य से है |
A) तेलंगाना
B) केरल
C) तमिलनाडु
D) आंध्र प्रदेश
Q.3. मांड कहाँ के लोक नृत्य की शैली है?
A) महाराष्ट्र
B) राजस्थान
C) गुजरात
D) पंजाब
Q.4. भगवान गोमतेश्वर की मूर्ति कहाँ पर है ?
A) श्रीशैलम
B) माउंट आबू
C) श्रवणबेलगोला
D) अरासवेल्ली
Q.5. निम्नलिखित में से कौन हिमाचल प्रदेश का लोकप्रिय लोकनृत्य है ?
A) चैंपियन
B) अलकैप
C) चरबा
D) मांड
Q.6. भारत के सांस्कृतिक इतिहास में, उत्तर के नागरों और दक्षिण के द्रविड़ों का संबंध किससे है ?
A) चित्रकला
B) नाटक
C) संगीत
D) मंदिरों
Q.7. निम्न विकल्पों में दिया गया कौन-सा युग्म गलत सुमेलित है ?
A) सिलाम्बम – तमिलनाडु
B) लाठी-कर्नाटक
C) कलारिपट्टू – केरल
D) गतका- पंजाब
Q.8. सांची स्तूप कहाँ स्थित है ?
A) मध्य प्रदेश
B) पश्चिम बंगाल
C) आंध्र प्रदेश
D) गुजरात
Q.9. विश्व प्रसिध्द चारमीनार —- में स्थित है |
A) बैंगलोर
B) नई दिल्ली
C) हैदराबाद
D) मुंबई
Q.10. प्रसिध्द बोरोबुदुर मंदिर ——- को समर्पित है |
A) शक्ति
B) विष्णु
C) शिव
D) बुध्द
Q.11. अजंता के चित्र के —- सामान्य विषय हैं |
A) बौध्द
B) शैव
C) वैष्णव
D) जैन
Q.12. लावणी —– का प्रसिध्द कॉल नृत्य है |
A) राजस्थान
B) महाराष्ट्र
C) केरल
D) कर्नाटक
Q.13. आदि पेरुक्कू त्यौहार नदियों को धन्यवाद देने वाला त्यौहार निम्न में से किस राज्य में पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया जाता है ?
A) आंध्र प्रदेश
B) केरल
C) कर्नाटक
D) तमिलनाडु
Q.14. केरल के कोच्चि में आयोजित कोच्चि मुजिरिस बायएन्नेल निम्नलिखित में से किसकी एक प्रदर्शनी है ?
A) कलारीपयाट्टू की केरल मार्शल आर्ट कला
B) पुरानी मलयालम फ़िल्में
C) कथकली नृत्य
D) समकालीन कला
Q.15. कर्नाटक का कम्बला त्यौहार किससे संबंधित है ?
A) मुर्गे की लड़ाई
B) भैंसों की लड़ाई
C) आदिवासी नृत्य
D) सांडों की लड़ाई
Q.16. ‘कथकली’ नृत्य किस राज्य से संबंधित है ?
A) आंध्र प्रदेश
B) तमिलनाडु
C) केरल
D) कर्नाटक
Q.17 . सर्वाधिक संरक्षित बौध्द गुफाओं में से एक कार्ला की गुफाएं निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित हैं ?
A) बिहार
B) उत्तर प्रदेश
C) महाराष्ट्र
D) उत्तराखंड
Q.18 . प्रसिध्द गोलकुंडा किला किस राज्य में स्थित है ?
A) मध्य प्रदेश
B) तेलंगाना
C) कर्नाटक
D) बिहार
Q.19 . भरतनाट्यम नृत्य की शुरुआत कहाँ से हुई थी ?
A) तमिलनाडु
B) केरल
C) आंध्र प्रदेश
D) उत्तर प्रदेश
Q.20 . “फिल्म और टीवी इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया ” कहाँ पर स्थित है ?
A) पिम्परी (महाराष्ट्र)
B) पुणे (महारष्ट्र )
C) राजकोट (गुजरात )
D) पेराम्बुर (तमिलनाडु )
Answer Key
1. | D) कल्पना |
2. | B) केरल |
3. | B) राजस्थान |
4. | C) श्रवणबेलगोला |
5. | C) चरबा |
6. | D) मंदिरों |
7. | B) लाठी-कर्नाटक |
8. | A) मध्य प्रदेश |
9. | C) हैदराबाद |
10. | D) बुध्द |
11. | A) बौध्द |
12. | B) महाराष्ट्र |
13. | D) तमिलनाडु |
14. | D) समकालीन कला |
15. | B) भैंसों की लड़ाई |
16. | C) केरल |
17. | C) महाराष्ट्र |
18. | B) तेलंगाना |
19. | A) तमिलनाडु |
20. | B) पुणे (महारष्ट्र ) |
No post found!