कला एवं संस्कृति
Q.1. महिषासुर प्रसिध्द पेंटिंग के चित्रकार का नाम क्या है ?
A) राजा रवि वर्मा
B) अमृता शेरगिल
C) एम.एफ. हुसैन
D) तैयब मेहता
Q.2. कुचिपुड़ी मूल रूप से किस भारतीय राज्य से है ?
A) अरुणाचल प्रदेश
B) हिमाचल प्रदेश
C) केरला
D) आंध्र प्रदेश
Q.3. शास्त्रीय संगीतकार विलायत खान का संबंध किस वाद्ययंत्र से है ?
A) संतूर
B) फ्लूट
C) सरोक
D) सितार
Q.4. निम्नलिखित में से कौन-सा असम का लोक नृत्य है ?
A) नाटी
B) लेझिम
C) बागुरुम्बा
D) गिद्दा
Q.5. निम्न में से कौन-सा लोकनृत्य हिमाचल प्रदेश का है ?
A) नाटी
B) बगुरुम्बा
C) लेझिम
D) गिद्दा
Q.6. शास्त्रीय संगीतज्ञ शिवकुमार शर्मा किस वाद्य यंत्र से संबंधित हैं ?
A) शहनाई
B) वायलिन
C) संतूर
D) तबला
Q.7. निम्न में से कौन-सा पंजाब का लोक-नृत्य है ?
A) नाटी
B) गिद्दा
C) बागुरुम्बा
D) लेझिम
Q.8. पंजाबी त्यौहार लोहड़ी में, प्रकृति के किस तत्व की पूजा की जाती है ?
A) पृथ्वी
B) जल
C) वायु
D) अग्नि
Q.9. अंकोरवाट का प्रसिध्द मंदिर कहाँ स्थित है ?
A) वियतनाम
B) थाईलैंड
C) फिलीपींस
D) कंबोडिया
Q.10. शास्त्रीय संगीतकार टीआर महालिंगम किस वाद्य यंत्र से संबंधित हैं ?
A) बाँसुरी
B) मृदंग
C) संतूर
D) तबला
Q.11. सर्वाधिक एकल स्टूडियो रिकॉर्डिंग के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड किस गायक के नाम पर दर्ज है ?
A) लता मंगेशकर
B) किशोरकुमार
C) मोहम्मद रफी
D) आशा भोसले
Q.12. ‘शरिया’ शब्द किस धर्म से संबंधित है ?
A) इस्लाम धर्म
B) ईसाई धर्म
C) सिक्ख धर्म
D) हिन्दू धर्म
Q.13. ‘हस्तशिल्प’ के ‘ब्लू पॉटरी’ के स्वरूप का उखव मुलत: कहाँ हुआ ?
A) मद्रास
B) पोखरण
C) पुणे
D) जयपुर
Q.14. कढ़ाई की कला शमिलमी मूलत: किस राज्य की है ?
A) तमिलनाडु
B) तेलंगाना
C) गुजरात
D) मणिपुर
Q.15. प्रसिध्द विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर—- में स्थित है|
A) तमिलनाडु
B) गोवा
C) उत्तर प्रदेश
D) मध्य प्रदेश
Q.16. निम्नलिखित में से कौन राजस्थान का एक पारंपरिक नृत्य नहीं है ?
A) घूमर
B) कठपुतली
C) दुम्हल
D) गेर
Q.17 “उस्ताद अमजद अली खान” निम्न में से किस वाद्य यंत्र को बजाने के लिए प्रसिध्द हैं ?
A) तबला
B) बाँसुरी
C) सरोद
D) सितार
Q.18. छाऊ भारत के किस क्षेत्र का लोकप्रिय लोकनृत्य है ?
A) उत्तर
B) पश्चिम
C) दक्षिण
D) पूर्व
Q.19. निम्नलिखित में किसे “भारत के पिकासो” के रूप में जाना जाता है ?
A) कनु देसाई
B) रामकिंकर बैज
C) अबनींद्रनाथ टैगोर
D) एम.एफ. हुसैन
Q.20. निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य जम्मू-कश्मीर राज्य से संबंधित है ?
A) कर्मा
B) बिदेसिया
C) स्वांग
D) रौफ
Read More