RRB NTPC 2024 Free Practice Set-2 (MCQs) for CBT Exam

Q.1. सित्तानवासन की गुफाएं किस धर्म से संबंधित है ?
A) वैष्णव
B) शैव
C) बौध्द
D) जैन

Q.2. विश्व प्रसिध्द गोमतेश्वर की प्रतिमा निम्न में से किस राज्य में स्थित है ?
A) कर्नाटक
B) गुजरात
C) पंजाब
D) पश्चिम बंगाल

Q.3. मंदिरों के स्थापत्य में ‘गोपुरम’ का क्या अर्थ है ?
A) नृत्य मंडप
B) बहु उद्देशीय हॉल
C) मंदिर का पवित्र स्थान
D) द्वार

Q.4. ‘मिथिला चित्रकला’ के लिए निम्न में से कौन-सा एक क्षेत्र प्रसिध्द है ?
A) राजस्थान
B) महाराष्ट्र
C) बिहार
D) गुजरात

Q.5. नृत्त,नाट्य और नृत्य शब्द निम्न में से किस भारतीय कला से संबंधित है ?
A) संगीत
B) नृत्य कला
C) कठपुतली का खेल
D) मार्शल आर्ट

Q.6. अमरावती वास्तुकला को सर्वप्रथम किन शासकों द्वारा संरक्षण प्राप्त हुआ ?
A) मौर्य राजवंश
B) सातवाहन राजवंश
C) नन्द राजवंश
D) वाकाटक राजवंश

Q.7. अपने विश्व प्रसिध्द मंदिर के लिए निम्न में से कौन-सा शहर जाना जाता है ?
A) चिदंबरम
B) तंजावुर
C) तिरुपति
D) मदुरै

Q.8. भारत में कितनी भाषाओं को सांस्कृतिक भाषाओं का दर्जा प्राप्त है ?
A) 5
B) 7
C) 4
D) 6

Q.9. दक्षिण भारतीय मंदिरों के प्रवेश द्वार को —- कहा जाता है |
A) गोपुरम
B) घर
C) विमान
D) अंतरिक्ष

Q.10. एक नर्तकी की कांस्य प्रतिमा कहाँ से मिली है ?
A) कालीबंगा
B) लोथल
C) हड़प्पा
D) मोहनजोदड़ो

Q.11. एम. एफ. हुसैन ——– के क्षेत्र में प्रसिध्द हैं |
A) चित्रकला
B) संगीत
C) नृत्य
D) नाटक

Q.12. सिक्किम का लोकप्रिय मुखौटा नृत्य कौन-सा है ?
A) थांग टा
B) कुमामी
C) झूमर
D) सिंघी छम

Q.13. डोलू कुनीथा —– में एक प्रसिध्द लोक संगीत परंपरा है |
A) महाराष्ट्र
B) कर्नाटक
C) आंध्र प्रदेश
D) पश्चिम बंगाल

Q.14. इनमें से किस राज्य में मधुबनी चित्रकला प्रचलित है ?
A) हिमाचल
B) तमिलनाडु
C) राजस्थान
D) बिहार

Q.15. वास्तुकला में, पंचायतन शैली —- शब्द से संबंधित है |
A) शहर
B) बाँध
C) कैसल
D) मंदिर

Q.16. ‘तांत साड़ी’ मूलत: किस राज्य से संबंधित है ?
A) पश्चिम बंगाल
B) गोवा
C) कम्मू एवं कश्मीर
D) अरुणाचल प्रदेश

Q.17. केरल प्रसिद्ध है –
A) मंदिरों का शहर
B) ईश्वर का अपना देश
C) ईश्वर का वरदान
D) गुलाबी शहर

Q.18. पुरुष और स्त्री शरीर के मेल से बना भगवान शिव का रूप कहलाता है –
A) रूद्र
B) पतीश्वर
C) अर्धनारीश्वर
D) महादेव

Q.19. पट्टचित्र निन्मलिखित में से किस राज्य की पारंपरिक चित्र कला है ?
A) ओडिसा
B) सिक्किम
C) गुजरात
D) मध्य प्रदेश

Q.20. प्रसिध्द चंदेरी साड़ी मौलिक रूप से किस राज्य में बनाई जाती है ?
A) जम्मू एवं कश्मीर
B) मिजोरम
C) केरल
D) मध्य प्रदेश

Answer Key
1.D) जैन
2.A) कर्नाटक
3.D) द्वार
4.C) बिहार
5.C) कठपुतली का खेल
6.B) सातवाहन राजवंश
7.D) मदुरै
8.D) 6
9.A) गोपुरम
10.D) मोहनजोदड़ो
11.A) चित्रकला
12.D) सिंघी छम
13.B) कर्नाटक
14.D) बिहार
15.D) मंदिर
16.A) पश्चिम बंगाल
17.B) ईश्वर का अपना देश
18.C) अर्धनारीश्वर
19.A) ओडिसा
20.D) मध्य प्रदेश

Read More

Leave a Comment