RRB NTPC 2024 Important Top-20 History of India (MCQs) Part-1 : भारत का इतिहास

इस ब्लॉग पोस्ट में हम RRP NTPC (रेलवे भर्ती बोर्ड नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) परीक्षा के सामान्य ज्ञान (GK) विशेष रूप से पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र (PYQs) पर। GK सेक्शन RRP NTPC परीक्षा में अच्छा स्कोर प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, और यह समझना बहुत जरूरी है कि पिछले वर्षों में किस प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे |

Q.1. सारनाथ में किस सम्राट का स्तंभ है ?
A) अकबर
B) अशोक
C) शेरशाह
D) शाहजहां

Q.2. सिंधु घाटी सभ्यता के लोग—- की पूजा करते थे |
A) हनुमान
B) काली
C) अयप्पा
D) पशुपति

Q.3. रोपड़ में मिले सिंधु घाटी के भग्नावशेष भारत के किस आधुनिक नगर के नजदीक अवस्थित हैं ?
A) चंडीगढ़
B) लखनऊ
C) अमृतसर
D) लुधियाना

Q.4. अशोक ने इन सभी में से कौन-सा धर्म अपनाया ?
A) बौध्द
B) जैन
C) इस्लाम
D) ईसाई

Q.5. निम्नलिखत में से कौन-सा स्थल भारत में नहीं है ?
A) हड़प्पा
B) कालीबंगा
C) रंगपुर
D) रोपड़

Q.6. जादू-टोना का अध्ययन किस वेद में किया जाता है?
A) यजुर्वेद
B) श्रग्वेद
C) सामवेद
D) अथर्ववेद

Q.7. भारतीयों के लिए महान ‘सिल्क मार्ग’ किसने आरंभ कराया ?
A) कनिष्क
B) अशोक
C) हर्ष
D) फाह्यान

Q.8. हड़प्पा सभ्यता के लोग निम्नलिखित में से किस देवता की पूजा नहीं करते थे ?
A) शिव
B) विष्णु
C) कबूतर
D) स्वस्तिक

Q.9. चौथी शताब्दी की शुरुआत में,गुप्तों ने —– में एक छोटा -सा साम्राज्य स्थापित कर लिया था |
A) वातापी
B) अवध
C) मगध
D) मालवा

Q.10. सारनाथ कहाँ स्थित है ?
A) बिहार
B) उत्तर प्रदेश
C) झारखंड
D) उत्तराखंड

Q.11. मिलिंद पन्हों में, मिलिंद के बौध्द धर्म से जुड़े सवालों का जवाब किसने दिया ?
A) नागेश्वर
B) बुध्दघोसा
C) वसुबन्धु
D) बोधिधर्म

Q.12. पद्मपाणि बोधिसत्व के चित्र कहाँ पाए गए हैं ?
A) एलोरा की गुफाएँ
B) बाघ गुफाएँ
C) बादामी गुफाएँ
D) अजंता की गुफाएँ

Q.13 . विक्रमशिला विश्वविद्यालय कहाँ स्थित था ?
A) महाराष्ट्र्र
B) दिल्ली
C) गुजरात
D) बिहार

Q.14 . मेहरौली का लौह स्तंभ निम्न में से किस शहर में स्थित है ?
A) ऐहोल
B) कलिंग
C) इलाहाबाद
D) दिल्ली

Q.15 . प्रसिध्द चेर बंदरगाह मुजरिस , निम्न में से किस राज्य में स्थित है ?
A) कर्नाटक
B) गोवा
C) तमिलनाडु
D) केरल

Q.16 . निम्नलिखित में से कौन-सा मंदिर कामुक रचना के लिए प्रसिध्द है ?
A) खजुराहो मंदिर
B) मार्तंड सूर्य मंदिर
C) कामाख्या मंदिर
D) दिलवाड़ा मंदिर

Q.17 . अशोक का सिंह स्तंभ कहाँ स्थित है ?
A) सांची
B) सारनाथ
C) पाटलिपुत्र
D) मेहरौली

Q.18 . महाबलीपुरम में प्रसिध्द समुद्र तट का निर्माण किसने किया था ?
A) नरसिंहवर्मन I
B) राजेंद्र चोल
C)आदित्य कारिकलन
D) नरसिंहवर्मन II

Q.19 . खजुराहो में कंदरिया महादेव मंदिर भगवान ——- को समर्पित है |
A) ब्रह्मा
B) विष्णु
C) शंकर
D) कृष्णा

Q.20. राष्ट्रकूट राजवंश की स्थापना किसने की ?
A) दन्तिदुर्ग
B) पुलकेशिन
C) अग्निपुत्र
D) राजाराज चोल

Leave a Comment