Q.1. किसी वर्ग का क्षेत्रफल 256 वर्ग मी. है, उसके विकर्ण की माप ज्ञात कीजिए।
a) 16√2 मी. b) 19 c) 18√2 मी. d) 17
Q.2. दो वर्गों के क्षेत्रफलो का अनुपात 9 : 1 है। उनके परिमापों का अनुपात है-
a) 4 : 1 b) 3 : 1 c) 5 : 1 d) 1 : 3
Q.3. वर्ग की भुजा 3√2 सेमी. है, उसके विकर्ण की लम्बाई होगी-
a) 18 सेमी. b) 3 सेमी. c) 3√2 सेमी. d) 6 सेमी.
Q.4. 44100 वर्ग मी. क्षेत्रफल वाले एक वर्गाकार फुटबाल मैदान की बाड के लिए कितने मीटर तार की आवश्यकता होगी?
a) 820 मी. b) 840 मी. c) 810 मी. d) 830 मी.
Q.5. यदि किसी वर्ग ABCD के विकर्ण AC की लम्बाई 5.2 सेमी. हो, तो इसका क्षेत्रफल होगा-
a) 15.12 वर्ग सेमी. b) 13.52 वर्ग सेमी. c) 12.62 वर्ग सेमी. d) 10.00 वर्ग सेमी.
Q.6. दो वर्गों का परिमाप 24 सेमी. और 32 सेमी. हैं। इन वर्गों के क्षेत्रफलों के योग के बराबर क्षेत्रफल वाले एक तीसरे वर्ग का परिमाप (सेमी. में) है-
a) 45 b) 40 c) 32 d) 48
Q.7. दो वर्गों के परिमाप 40 सेमी. और 32 सेमी. हैं, उस तीसरे वर्ग का परिमाप, जिसका क्षेत्रफल इन दोनों वर्गों के क्षेत्रफलों का अंतर निम्न है-
a) 24 सेमी. b) 42 सेमी. c) 40 सेमी. d) 20 सेमी.