Q.1. किसी आयत का परिमाप 56 सेमी. और लम्बाई 15 सेमी. है। आयत का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
a) 180 b) 195 c) 185 d) 175
Q.2. एक आयत का विकर्ण 25 सेमी. और लम्बाई 20 सेमी है। आयत का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
a) 200 b) 195 c) 300 d) 330
Q.3. एक आयतकार खेत की लम्बाई और चौडाई में 3 : 2 का अनुपात है। यदि खेत का परिमाप 100 मी. हो तो उसकी लम्बाई ज्ञात कीजिए।
a) 40 b) 50 c) 30 d) 20
Q.4. किसी आयताकार हाल की चौडाई उसके लम्बाई की 3/4 है। जबकि फर्श का क्षेत्रफल 768 वर्गा सेमी. है। हाल की लम्बाई और चौडाई का अंतर ज्ञात कीजिए।
a) 8 मी. b) 9 मी. c) 10 मी. d) 6 मी.
Q.5. किसी आयत का परिमाप 60 सेमी. है। जबकि उसके क्षेत्रफल और लम्बाई में अनुपात 12 : 1 है। आयत की लम्बाई ज्ञात कीजिए।
a) 18 b) 19 c) 16 d) 17
Q.6. किसी आयताकार प्लाट की लम्बाई उसकी चौडाई से 60 प्रतिशत अधिक है। यदि लम्बाई चौडाई से 24 सेमी. अधिक हो तो प्लाट का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
a) 1856 b) 2900 c) 2560 d) 3200
Q.7. एक आयताकार प्लाट की लम्बाई, चौडाई से 20 मी. अधिक है। प्लाट के चारों ओर बाड लगाने का खर्च 26.50 रु. प्रति मी. की दर से 5300 रु. है। प्लाट की लम्बाई कितनी होगी?
a) 80 मी. b) 60 मी. c) 85 मी. d) 75 मी.