Maruti Dzire 2024 में खरीदने वालों के लिए बहुत अच्छी खबर है लेटेस्ट अपडेट 2024 मारुति डिजायर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। बहुत जल्द अब बाजार में दिखेगी | मारुति डिजायर 2024 के विषय में कुछ विशेष फीचर नीचे लेख में लिखे हुए हैं उनको पढ़ सकते हैं |
मारुति डिजायर 2024 के मुख्य स्पेसिफिकेशन
फ्यूल टाइप | पेट्रोल |
इंजन डिस्पलेसमेंट | 1197 सीसी |
नंबर ऑफ cylinders | 4 (Four) |
बॉडी टाइप | कॉम्पैक्ट सिडैन |
ट्रांसमिशन टाइप | मैनुअल |
regenerative ब्रेकिंग | नहीं |
Maruti Dzire 2024 लॉन्च डेट: मारुति सुज़ुकी नई डिज़ायर एक कॉम्पैक्ट सिडैन है, जिसके भारत में Jul 2024 में Rs. 7.00 – 10.00 लाख की अपेक्षित प्राइस रेंज में लॉन्च होने की उम्मीद है। सबकी भरोसेमंद Maruti Dzire बहुत देखने को मिलेगी |
प्राइस: इस गाड़ी की कीमत 6.70 लाख रुपये से 10 लाख तक एक्स-शोरूम में हो सकती है।
इंजन व ट्रांसमिशन: इसमें स्विफ्ट जापान मॉडल वाला 1.2-लीटर 3-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन (82 पीएस/108 एनएम) दिया जा सकता है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। जो की अपने आप में बहुत ख़ास होगा |
फीचर: 2024 डिजायर में बड़ी इंफोटेनमेंट यूनिट (शायद वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ), क्रूज़ कंट्रोल,ऑटो एसी, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। आज कल यह सब फीचर ज्यादातर सभी कम्पनियां षामिल कर रही हैं |
सेफ्टी: सुरक्षा के लिए इसमें ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन (जैसा कि स्विफ्ट के टेस्टेड मॉडल में देखा गया), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), छह एयरबैग, और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
कंपेरिजन: इसका मुकाबला हुंडई ऑरा, होंडा अमेज और टाटा टिगॉर से रहेगा।
ग्राहकों के लिए खुशखबरी मारुति डिजायर 2024 कार पर लेटेस्ट अपडेट,लॉन्च होगी इस महीने में
Maruti Dzire 2024 में खरीदने वालों के लिए बहुत अच्छी खबर है लेटेस्ट अपडेट 2024…
भारत में लॉन्च होने वाली बीवाईडी सीगल इलेक्ट्रिक कार,धमाल मचाने वाली है ,अब फ्यूल का झंझट ही ख़त्म
बीवाईडी सीगल इलेक्ट्रिक कार बीवाईडी सीगल इलेक्ट्रिक कार की लेटेस्ट अपडेट निकल कर आ रही…
मार्केट में मचा रही धमाल Nissan Magnite कार ,बजट कार एवं कमाल के फीचर हैं इसमें
Nissan Magnite दोस्तों अगर आप Nissan Magnite कार खरीदने की सोंच रहे हैं ,उससे पहले…