बीवाईडी सीगल इलेक्ट्रिक कार
बीवाईडी सीगल इलेक्ट्रिक कार की लेटेस्ट अपडेट निकल कर आ रही है जिसमें बीवाईडी सीगल कार शामिल है | लेटेस्ट अपडेट यह है कि बीवाईडी ने सीगल नाम को भारत में ट्रेडमार्क कराया है।
लॉन्च : बीवाईडी सीगल इलेक्ट्रिक कार को भारत में 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है | लॉन्च डेट का अनुमान 15 जुलाई लगाया जा रहा है | उम्मीद करते हैं बहुत जल्द हम लोगों को यह कार भारत में देखने को मिलेगी |
भारत में प्राइस : बीवाईडी सीगल इलेक्ट्रिक कार की भारत में कीमत 10 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है | देखा जाए तो यह प्राइस बजट प्राइस है | इस प्राइस पर फ्यूल को देखते हुए कार ग्राहक को बड़ी राहत मिलेगी अब उनको बार बार फ्यूल भराने की जरूरत नहीं पड़ेगी |
बैटरी बैकअप : इस कार में दो बैटरी पैक के ऑप्शंस उपलब्ध हैं | हाई पावर का मोटर दिया गया है | 30 केडब्ल्यूएच और 38 केडब्ल्यूएच दिए जा सकते हैं | जिनके साथ क्रमश: 72 पीएस और 100 पीएस पावर जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर मिल सकती है | बीवाईडी सीगल इलेक्ट्रिक कार30 केडब्ल्यूएच बैटरी के साथ 305 किलोमीटर की रेंज तय कर सकती है | जबकि इसके 38 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक की रेंज 405 किलोमीटर तक तय कर सकती है |
बीवाईडी सीगल इलेक्ट्रिक कार के फीचर
बीवाईडी सीगल इलेक्ट्रिक कार में बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम ,फूल डिजिटल ड्राइवर सिस्प्ले और वार्यरालेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं
कम्पेरीजन : बीवाईडी सीगल इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला टियागो ईवी ,सिट्रोएन ईसी 3 और एमजी कॉमेट ईवी से रहेगा |