महिंद्रा स्कॉर्पियो से छिन चुका नंबर-1 का ताज ,बिक्री से टॉप पर पहुंची यह सात -सीटर,कीमत सिर्फ ₹8.69 लाख

Maruti Suzuki Ertiga :-मारुति सुजुकी अर्टिगा के इंजिनियर में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 7 -इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,क्रूज कंट्रोल के साथ ऑटो ऐसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं |
भारतीय ग्राहकों में 7 -सीटर सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा सकती है ,हर कोई 7-सीटर खरीदना चाहता है क्योंकि सभी फुल फैमिली के साथ निकल सकते हैं | आपको बताना चाहते हैं की मई ,2024 में हुई 7 -सीटर सेगमेंट की बिक्री में एक बार फिर से Maruti Suzuki Ertiga ने बाजी मार ली है |

मारुति सुजुकी अर्टिगा ने इस दरमिआन कुल 13,893 यूनिट कार की बिक्री करके टॉप पोजीशन प्राप्त कर ली है | अगर हम 1 साल पहले यानी मई, 2023 में मारुति सुजुकी अर्टिगा ने कुल 10,528 यूनिट कार की बिक्री की थी | इस दरमिआन सालाना आधार पर मारुति सुजुकी अर्टिगा की बिक्री में ३२ परसेंट की बढ़ोतरी देखी गई थी |

सिर्फ इतनी है कीमत

दूसरी तरफ महिंद्रा स्कॉर्पियो ने 47 परसेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ पिछले महीने कुल 13,717 यूनिट कार की बिक्री की | लास्ट ईयर अप्रैल 2024 में महिंद्रा स्कॉर्पियो देश की टॉप सेलिंग -7 सीटर बनी पर आज हम जानेंगे मारुति सुजुकी अर्टिगा के फीचर्स ,पॉवर ट्रांस और कीमत के बारे में, कुछ ख़ास बातें आप जानेंगे,आज के लेख में दूसरी तरफ अगर कार के इंजीनियर की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 7 इंच का स्मार्ट प्ले टच स्क्रीन इन्फोटेमेंट सिस्टम क्रूज कंट्रोल के साथ ऑटो एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसके अलावा सेफ्टी के लिए कार में डुअल एयर बैग (Quad Airbags), एबीएस(ABS)टेक्नोलॉजी,ब्रेक असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं |

मारुति सुजुकी अर्टिगाका बाजार में मुकाबला इनोवा टोयोटा महिंद्रा मराज़ो और क्रिस्टा से होता है | बता दें कि मारुति सुजुकी अर्टिगा की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹8.69 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में ₹13.03 लाख रुपये तक जाती है

Leave a Comment