उत्तर प्रदेश की राजधानी की एक ऐतिहासिक धरोहर के विषय में बात कर रहे हैं जिसकी चर्चा दुनिया भर में है। जिसका नाम बडा इमामबाडा है। इसका निर्माण (1784 – 94) ई. के मध्य में अवध के नवाब आसफ-उद-दौला द्वारा करवाया गया था इसको भूल भुलैया के नाम से भी जाना जाता है। बडा इमामबाडा बनाने का मुख्य कारण था लोगों को रोजगार देना क्योंकि उस समय लखनऊ में अकाल पडा गया था। इसका निर्माण कार्य सुबह शुरु कर दिया जाता था और रात में इसको गिरा दिया जाता था। ताकि लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके। इसके निर्माण में करीब 10 लाख रुपए खर्च हुए थे।
गोमती नदी के किनारे स्थित बडा इमामबाडा की वास्तुकला तथा मुगल शैली को दर्शाताहै जो पाकिस्तान में लाहौर की बादशाही मस्जिद से काफी मिलती जुलती है और इसे दुनिया की सबसे बडी पांचवी मस्जिद भी माना जाता है। लोगों का मानना है कि बडा इमामबाडा का निर्माण और अकाल दोनों ही 11 साल तक साथ चले। इस इमामबाडे के निर्माण में करीब 20,000 श्रमिक शामिल हुए थे जिनको आसफ-उद्द-दौला ने रोजगार दिया था।
बडा इमामबाडा का गुंबदनुमा हॉल
इसमें विशाल गुंबदनुमा हॉल है जिसकी लंबाई 50 मीटर तथा 15 मीटर ऊंचाई है। इसे मरहूम हुसैन अली की शहादत की याद में बनाया गया है। इमामबाडा की छत तक जाने के लिए 84 सीढीयां बनाई गई हैं जो अंजान व्यक्ति को भ्रमित कर देती हैं ताकि आवांछित व्यक्ति इसमें भटक जाए और बाहर न निकल सके। इसीलिए इसे भूल भुलैया कहा जाता है। इस इमारत की डिजाइन और कारीगरी बहुत ही कमाल की है देखने वाले कभी भी भुला नहीं पाते हैं।इसमें झरोखे बनाए गए हैं जहाँ वे मुख्य गेट से प्रवेश करने वाले व्यक्ति पर नजर रख सकें । जबकि झरोखे में बैठेव्यक्ति को वह नहीं देख सकता था।
इमामबाडे की रोचक बातें
ऊपर जाने के लिए तंग रास्तों का निर्माण किया गया है ताकि हवा और दिन का प्रकाश आता रहे, दीवारों को इस तरह बनाया गया है कि अगर कोई अंदर की तंग गलियों में फुसगुसाहट में बात करता है तब उसकी बात सुनी जा सकती है। बहुत ही नायाब कलाकारी की गई है । अगर आप छ्त पर खडे होकर लखनऊ का नजारा लेना चाहते हो तो आप एक बार बडा इमामबाडा जरूर जाइए। छत से लखनऊ का बहुत ही सुंदर नाजारा दिखता है। इसी इमामबाडे में एक असफी मस्जिद भी बनी हुई है जहाँ गैर मुस्लिम लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं है। मस्जिद परिसर के आंगन में दो ऊंची मीनारें भी बनी हैं।जो इमामबाडे की सुंदरता में चार चांद लगाती हैं ।
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
बडा इमामबाडा का पता: Husainabad Trust Rd, Machchhi Bhavan, Lucknow, Uttar Pradesh 226003.