Upcoming Bollywood Movies Release Dates 2024

Upcoming Bollywood Movies 2024 में बहुत ही धमाल मचाने वाली फिल्में आ रही हैं जिनके बारे में हमने इस ब्लॉग पोस्ट में बताया है। टॉप-3 फिल्में लेकर आये हैं । यह सुपर स्टार हिरोज की है जो सभी के दिलों पर राज करते हैं।

Top-3 Upcoming Bollywood Movies 2024

1.सिंघम अगेन (Singham Again)

धमाल मचाने आ रही है सिनेमाघरों में, अजय देवगन की जबरजस्त धमाके दार वाली फिल्म “सिंघम अगेन” 15 अगस्त 2024 को आ रही है। सिंघम-सिंघम-सिंघम “सिंघम अगेन” फिल्म को रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित किया गया है। पिछली फिल्म अजय देवगन की “सिंघम” फिल्म सुपर डुपर रही थी। इस बार भी दर्शक उम्मीद कर रहे हैं कि यह भी हिंदी सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी ।

सिंघम अगेन में दिखेंगे अजय देवगन,अक्षय कुमार,करीना कपूर,रणवीर सिंह,दीपिका पादुकोण,टाइगर श्राफ,अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ । सिंघम अगेन की रिलीज की तारीख 15 अगस्त 2024 दिन बृह्स्पतिवार निर्धारित की गयी है। देश-भारत, भाषा-हिंदी सिंघम अगेन फिल्म को बनाने में कुल बजट रु.200 करोड लगा है। सिंघम अगेन फिल्म की फोटोग्राफी मुंबई और हैदराबाद में की गयी। सिंघम अगेन 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज होनेवाली है।

2.देवरा फिल्म (Devara Part-1)

फिल्म लवरस को बताना चाहते हैं कि आगामी समय में तेलुगु भाषा में देवरा फिल्म रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को बनाने में कई आर्टिस्ट काम कर रहे हैं जैसे कि एनटीआर आर्ट्स और युआ सुधा आर्ट्स बैनर के तहत मिकिलिनेनी सुधाकर और कोसाराजू हरि कृष्णा द्वारा बनाया जा रहा है।

। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में एनटी रामाराव जूनियर व जान्हवी के साथ सैफ अली खान व प्रकाश राज सहायक भूमिका में दिखेंगे। देवरा तेलुगु फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया गया है तथा पोस्टर से सकारात्मक प्रतिक्रिया भी मिली है। देवरा तेलुगु फिल्म का टीजर 8 जनवरी 2024 को रिलीज किया जा चुका है। देवरा तेलुगु फिल्म 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज होगी। देवरा फिल्म की थोडी सी झलक 8 जनवरी को जारी कर दी गई है।

3.पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2:The Rule)

फिल्म लवरस के लिए खुशखबरी है पुष्पा 2: द रूल तेलुगु फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाली है। पुष्पा फिल्म ने देश वाशियों के दिलों पर काफी दिनों तक राज किया था। उसी का पार्ट 2: द रूल फिल्म रिलीज होने वाली है। अल्लू अर्जुन की दमदार भूमिका है इस फिल्म में,आप सभी लोग दिल थाम के बैठें हैं फिल्म देखने के लिए,क्योंकि अल्लू अर्जुन को चाहने वालों की कमी नहीं है।

पुष्पा 2:द रूल फिल्म को तेलुगु भाषा में बनाया गया है। इस फिल्म को सुकुमार ने लिखा और निर्देशित भी किया है।इस फिल्म की लागत रु. 500 करोड बताई जा रही है। इस फिल्म में साईं पल्लवी,फहद फासिल और और रश्मिका मंदाना के साथ अल्लू अर्जुन की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म का गानापुष्पा पुष्पा 1मई 2024 को रिलीज हुआ था। फिल्म “पुष्पा2:द रुल” 15 अगस्त 2024 को दुनियाभर में तेलुगु,हिंदी,तमिल,कन्नड और मलयालम भाषाओं में बडे पर्दे पर रिलीज की जायेगी।

Varanasi Tourist Places

Leave a Comment