उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा पुल कौन-सा है? । Chahlari Ghat Bridge । चहलारी पुल बहराइच

Chahlari Ghat Bridge के विभिन्न नाम

Chahlari Ghat Bridge

Chahlari Ghat Bridge प्रदेश में घाघरा नदी पर बना हुआ है।उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा सडक पुल है यह सीतापुर और बहराइच जिले को जोडता है , प्रदेश का यह पुल सीतपुर व बहराइच जिले के बार्डर पर बना हुआ है।पुल के पश्चिम में सीतापुर तथा पूर्व में बहराइच पडता है। इस पुल के बहुत से क्षेत्रीय नाम हैं इसीलिए पुल को अलग अलग नामों से जाना जाता है जैसे कि चहलारी पुल (Chahlari pul),चहलारी घाट (Chahlari Ghat),चहलारी घाट पुलChahlari Ghat Pul),चहलारी घाट सेतु(Chahlari Ghat Setu),बहराइच पुल(Bahraich),घाघरा घाट पुल बहराइच,बह्राइच पुल(Bahraich Pul) के नाम से भी जाना जाता है।

Longest Road Bridge Over River in Uttar Pradesh

Chahlari Ghat Setu (चहलारी घाट सेतु) प्रदेश का सबसे लम्बा सडक पुल है जिसका निर्माण कार्य 17 अगस्त 2006 को तत्कालीन लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने इस पुल का शिलान्यास किया था इस पुल के निर्माण कार्य 10 वर्ष का समय लग गया । 2017 में पुल बनकर तैयार हो गया । जिसका उद्घाटन फरवरी 2017 में किया गया।

Chahlari Ghat Bridge का निर्माण U.P. State Bridge Corporation Ltd. के द्वारा किया गया । इस पुल के निर्माण में कंकरीट व स्टील का उपयोग किया गया है।चहलारी घाट पुल की लम्बाई 3,260 मीटर (10,700फीट.) है। पुल की चौडाई 10 मी. (33फीट) में है। तीन किलो मीटर से अधिक लम्बाई होने के कारण यह प्रदेश का सबसे लम्बा सडक पुल बन गया ।

आज केदिनों में इस पुल को देखने के लिए देश भर से दर्शक आते हैं , देह्स जाय तो अक तरफ से टूरिस्ट प्लेस बन गया है। घाघरा नदी में मगरमच्छ में पाए जाते हैं अगर आप पुल के नीचे नाव से सवारी करना चाहते हैं। तो आप कर सकते हैं बहुत ही सस्ते में,

साधन

आप अगर चहलारी पुल देखना चाहते हैं और सीतापुर से जाना चाहते है तो आपको हम बता दें कि सीतापुर से बस,मैजिक से जा सकते हैं। सीतापुर से बहराइच के लिए बस चलती हैं । ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो मैं आपको बताना चाहता हूं कि ट्रेन की सेवा उपलब्ध नही है।

इसे भी पढें

लखनऊ की 10 टूरिस्ट प्लेस

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

सीतापुर से चहलारी पुल कितनी दूर है?
सीतापुर से चहलारी पुल की दूरी 70 किलो मीटर है। सीतापुर से बस मिल जाती हैं
उत्तर प्रदेश का सबसे बडा पुल कौन-सा है?
चहलारी पुल : यह पुल सीतापुर और बहराइच बार्डर पर पडता है।
उत्तर प्रदेश के सबसे बडे पुल की लम्बाई कितनी है?
3,260 मीटर

Leave a Comment