Lucknow Top 10 Tourist Places-लखनऊ की टॉप 10 टूरिस्ट प्लेस

Lucknow Best Tourist Places:

Lucknow Top 10 Tourist Places के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे । उत्तर प्रदेश की राजधानी घूमने के लिए एक शानदार शहर है । लखनऊ का इतिहास और संस्कृति लोगों को मोह लेती है. यहां जब भी आए तो कुछ जरूरी जगहों पर जाना न भूलें.
Lucknow top 10 Tourist Places

List of Lucknow Top 10 Tourist Places

बडा इमामबाडा

छोटा इमामबाडा

रूमी दरवाजा

अंबेडकर पार्क

लखनऊ का चिड़ियाघर

हजरतगंज मार्केट

गोमती रिवर फ्रंट

मोती महल

चार बड़े पार्क

कुकरैल संरक्षित वन

Lucknow Top 10 Tourist Places 2024

यूपी की राजधानी लखनऊ जहां अपने ऐतिहासिक इमारतों के लिए प्रसिद्ध वहीं इसके अलावा भी यहां देखने लायक कई जगहें हैं ।अगर आप लखनऊ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ खास जगहों पर जाना बिल्कुल मिस न करें । आज हम आपको ऐसी ही टॉप 10 टूरिस्ट आकर्षक जगहों के बारे में बता रहे हैं ।

1-बड़ा इमामबाड़ा (Bada Imambara)

यह एतिहासिक इमारत लखनऊ की पहचना है. इस इमामबाड़े का निर्माण आसफ़उद्दौला ने 1784 में करवाया था. ईरानी निर्माण शैली की यह विशाल गुंबदनुमा इमारत देखने और महसूस करने लायक है. इसे मरहूम हुसैन अली की शहादत की याद में बनाया गया है. माना जाता है कि इसे बनाने में उस ज़माने में पांच से दस लाख रुपए की लागत आई थी. इस इमारत के पूरा होने के बाद भी नवाब इसकी साज सज्जा पर ही चार से पांच लाख रुपए सालाना खर्च करते थे. इसका निर्माण अकाल राहत परियोजना के तहत करवाया गया था ।

2-छोटा इमामबाड़ा (Chhota Imambara)

लखनऊ में स्थित इस इमामबाड़े का निर्माण 1837 ई. में किया गया था. इसे छोटा इमामबाड़ा भी कहा जाता है | माना जाता है कि मोहम्मद अली शाह को यहीं दफनाया गया था| इस इमामबाड़े में मोहम्मद अली शाह की बेटी और उसके पति का मकबरा भी बना हुआ है| मुख्य इमामबाड़े की चोटी पर सुनहरा गुम्बद है जिसे अली शाह और उसकी मां का मकबरा समझा जाता है। Lucknow Top 10 Tourist Places.

Chahlari Ghat Bridge – चहलारी पुल बहराइच सीतापुर

3-रूमी दरवाजा (Roomi Darvaza )

नवाब आसफउद्दौला ने यह दरवाजा 1783 ई. में अकाल के दौरान बनवाया था ताकि लोगों को रोजगार मिल सके. अवध वास्तुकला के प्रतीक इस दरवाजे को तुर्किश गेटवे कहा जाता है. रूमी दरवाजा इमारत 60 फीट ऊंचा है। देश का हर एक नागरिक Lucknow Top 10 Tourist Places के बारे में जानना चाहता है।

4.अंबेडकर पार्क (Ambedkar Park)

अंबेडकर पार्क लखनऊ का एक और टूरिस्ट आकर्षण है. यह संविधान निर्माता भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की याद में समर्पित है. यहां बीआर अंबेडर की प्रतिमा तो है ही, साथ ही यहां ज्योतिबा फूले, श्री नारायण गुरु, बिरसा मुंडा, साहू जी महाराज और काशीराम जैसे महान व्यक्तियों की प्रतिमाएं भी बनाई गई हैं. पत्थर से बने 40 हाथी यहां सबका ध्यान आकर्षित करते हैं। भारत देश मे Lucknow Top 10 Tourist Places की चर्चा होती रहती है क्योंकि लखनऊ में बहुत सी जगहें इतिहास और संस्कृति की जानकारी प्रदान करती हैं।
Lucknow Top 10 Tourist Places 2

5.लखनऊ का चिड़ियाघर (Lucknow Zoo)

लखनऊ चिड़ियाघर (Lucknow Zoo) काफी प्रसिद्ध है और करीब 71 एकड़ के विशाल भू-भाग में फैला हुआ है. यहां पर आपको रॉयल बंगाल टाइगर, शेर, व्हाइट टाइगर,शुतुरमुर्ग,काला भालू,हिरन,जेब्रा घोडा के साथ-साथ कई वन्य जीव और पक्षी देखने को मिल जाएंगे. अगर आप बच्चों के साथ लखनऊ घूमने आए हैं तो यहां जरूरी जाएं ।

Lucknow Zoo

6.हजरतगंज मार्केट (Hazratganj Market)

शॉपिंग शौकिनों के लिए हजरतगंज की मार्केट किसी जन्नत से कम नहीं है । यहां कपड़ों से लेकर गहनें, हैंडक्राफ्ट तक सब कुछ मिलता है। यहां समय निकाल कर आएं सामान के साथ-साथ स्थानीय संस्कृति से भी रूबरू होने का मौका मिलेगा । प्रतिवर्ष लाखों लोग यहाँ पर आते हैं ।

7.गोमती रिवर फ्रंट (Gomti River Front)

लखनऊ गए और गोमती के दीदार न किए तो समझिए आपकी ट्रिप अधूरी है। इसके लिए गोमती रिवर फ्रंट जरूर जाएं । नदी के किनारे-किनारे बड़ा सा मैदान घूमने के लिए मिलता है। शाम को यहां म्यूजिक भी बजता है। साइकिल ट्रैक भी है। इसके अलावा, यहां बैठने के लिए अच्छी व्यवस्था है। Lucknow Top 10 Tourist Places.

8.मोती महल (Moti Mahal)

लखनऊ की एक और प्रसिध्द इमारात है जिसका नाम मोती महल है । मोती महल का निर्माण सआदत अली खां ने करवाया था । इसे बालकनी से जानवरों की लड़ाई और उड़ते पक्षियों को देखने हेतु नवाबों के लिए इन इमारतों को बनवाया गया था । गोमती नदी की सीमा पर बनी तीन इमारतों में प्रमुख है मोती महल है । मुबारक मंजिल और शाह मंजिल अन्य दो इमारतें हैं ।

9- लखनऊ के चार बड़े पार्क (Four big parks of Lucknow)

अगर आप पार्क में घूमने के शौकीन हैं तो लखनऊ में पार्कों की कोई कमी नहीं है । अंबेडकर पार्क के अलावा जनेश्वर मिश्र पार्क, नींबू पार्क, हाथी पार्क और बुद्धा पार्क प्रमुख हैं। यहां आपको झूले मिलेंगे। घूमने के लिए बड़ा सा मैदान मिलेगा। तमाम सेल्फी पॉइंट मिलेंगे। जनेश्वर मिश्र पार्के में आपको झील का लुत्फ भी मिलेगा। गर्मियों की छुट्टियों में आप बच्चों को ऐसे स्थानों पर जरूर लेकर जाना चाहिए उनको बहुत आनंंद आयेगा । बोटिंग का आनंद बुद्धा पार्क में ले सकते हैं। Lucknow Top 10 Tourist Places.

10-कुकरैल संरक्षित वन (Kukrail Protected Forest)

यहाँ पर एक मगरमच्छ, घड़ियाल और कछुयों का अभयारण्य है। यह मगरमच्छ और घडियाल के प्रजनन के लिए देश भर में प्रसिध्द है। यह इंदिरा नगर, लखनऊ के रिंग रोड पर स्थित है। कुकरैल संरक्षित वन की स्थापना 1978 में उत्तर प्रदेश वन विभाग और भारत सरकार के पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के सहयोग से की गई थी । आप जब भी लखनऊ जाएं एक बार इस कुकरैल संरक्षित वन को जरूर देखना चाहिए ।

दोस्तो आज हमने Lucknow Top 10 Tourist Places की जानकारी दी । हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी आप कमेंट करके बता सकते हैं

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Comment